Breaking News

अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई : ICC Cricket World Cup 2019

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के लिये क्वालीफाई कर लिया है। राशिद खान ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट पर 209 रन पर रोकने पर कामयाब रही।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 49.1 ओवर में जीत हासिल कर ली।

2019 में अफगानिस्तान का दूसरा वनडे World Cup होगा

पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 209 रन बनाए जिसमें पीआर स्टर्लिंग(55) ,नील ओ ब्रायन(36) ,केविन ओ ब्रायन (41) ने रन बनायें। अफगानिस्तान की ओर से एक बार फिर से स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शहजाद और गुलबदीन नेब ने पहले विकेट के लिए ही 86 रन जोड़ दिए।

यह अफगानिस्तान का दूसरा वनडे वर्ल्डकप होगा जो 2015 में भी टूर्नामेंट खेला था। जिम्बाब्वे 1983 के बाद पहली बार विश्व कप से बाहर होगा। अफगानिस्तान ने विजयी लक्ष्य 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद शहजाद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्डकप के लिए दूसरी बार क्वालिफाई कर लिया है। इसी साल अफगानिस्तान को टेस्ट खेलने का दर्जा मिला है।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...