Breaking News

भारतीय बाजार में आने वाली है होंडा की ये जबरदस्त कार

होंडा सिटी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर. कार का नया वर्जन भारतीय बाजार में आने वाला है. कंपनी ने Honda City के 5वें जेनरेशन को पब्लिक किया है. नई सेडान की लंबाई कुछ मिलीमीटर बढ़ाई गई है. इसकी डिजाइन होंडा सिविक से मिलती-जुलती है.

नई होंडा सिटी, नई डिजाइन

नई होंडा सिटी में ग्रिल के पास मोटा स्लैब और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप लगाया गया है जो बिल्कुल होंडा सिविक जैसा है. वहीं पीछे की तरफ एलईडी टेल-लैंप को बूट के पास घुमाते हुए लगाया गया है. इसे होंडा की नई डिजाइन थीम को ध्यान में रखकर किया गया है. पिछला हिस्सा Honda CR-V की तरह दिखता है. कार की डिजाइन राउंडेड है, लेकिन कार की शोल्जर-लाइन में शार्पनेस दिया गया है.

थाइलैंड मार्केट के लिए कार 15 इंच अलॉय व्हील्स के साथ उपलब्ध है. उम्मीद है कि ऐसे ही फीचर्स भारत में भी होंगे.

नए होंडा सिटी की लंबाई मौजूदा कार से करीब 100mm ज्यादा है

होंडा सिटी की इंटीरियर पूरी तरह से नए लुक में है. थाइलैंड मार्केट में सभी कार ब्लैक थीम में है, लेकिन भारत में कार का अंदरुनी कलर काले और मटमैले रंग का मिक्चर हो सकता है. कार पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ी भी है, इसलिए बैठने में आरामदायक और अंदर की जगह बढ़ने की उम्मीद है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...