Breaking News

5% घटी Import duty , LED TV हो सकते हैं सस्ती

मेक इन इंडिया के प्रभाव को और बढ़ने के लिए केंद्र सरकार ने Import duty (टीवी पैनल पर ) 5% घटा दी है। इसी के साथ LED टीवी के घटने के कयास लगाए जा रहे।

Import duty में 5 फीसदी की कटौती

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विदेश से इंपोर्ट होने वाले एलईडी टीवी के पैनल पर इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती कर दी है। जिससे एलईडी टीवी बनाने वाली कंपनियों को काफी राहत मिली है। वहीं टीवी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि अब उनकी लागत घटेगी और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी नौकरियां बढ़ेंगी।

पैनसॉनिक इंडिया के प्रेजिडेंट और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि इस कदम से सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को बल मिलेगा।

एलजी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर रविंदर जुत्शी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह सरकार की ओर से उठाया गया प्रगतिशील और भरोसेमंद कदम है। अब देश में बड़े पैमाने पर पैनल का उत्पादन होगा।

  • टीवी पैनल के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट ‘ओपन सेल’ पर इस बार के बजट में 10 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी गई थी।
  • इसके बाद कंपनियों ने टीवी की खुदरा कीमतें 5 से 6 प्रतिशत बढ़ा दीं।
  • अब केंद्र सरकार ने एलईडी टीवी के पार्ट ओपन सेल को सस्ता कर दिया है।
  • इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से एलईडी टीवी फिर से सस्ते हो सकते हैं ।
  • चालू वित्त वर्ष में करीब 1.7 करोड़ टीवी सेट्स देश में बेचे जाने का अनुमान है।
  • टीवी निर्माण के काम में करीब 11,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की भी संभावना है।

About Samar Saleel

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...