केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है क्योंकि CBSE का 12वीं की इकोनॉमिक्स तथा 10वीं की गणित की परीक्षाए फिर से होंगी। इसके लिए सीबीएसई ने एक नोटिस भी जारी कर दी है।
CBSE के परीक्षाओं की नयी तारीखे जल्द होंगी घोषित
बोर्ड ने कहा है की मैथ और इकोनॉमिक्स के एग्जाम की तारीखे जल्द ही घोषित कर दी जाएँगी। जिसकी जानकारी देते हुए CBSE ने बताया की इसकी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर देख सकते हैं। बता दें की इस बार सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं।
निष्पक्षता को देखते हुए दोबारा हो रही परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं गणित और 12वीं की इकोनॉमिक्स के पेपर दोबारा कराने की घोषणा की है। सीबीएसई ने बताया की परीक्षा से जुड़े कुछ मामले सामने आने के बाद बोर्ड ने यह आवश्यक कदम उठाया है।