Breaking News

Smart City: नगर निगम को मिले 75 लाख

लखनऊ Smart City मिशन के अंतर्गत कैसरबाग चौराहे के विकास/सौन्दर्यीकरण के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सीएसआर फण्ड से 75.00 लाख की धनराशि नगर निगम को दी गई। जिसे महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हस्तगत किया।

Smart City, बैंक आॅफ बड़ौदा से अवमुक्त होगी धनराशि

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्वी उप्र अंचल के महाप्रबंधक बीएस ढाका, क्षेत्रीय प्रमुख व उप महाप्रबंधक पीके सचदेवा, पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक आरके अग्रवाल, जॉपलिंग रोड शाखा के प्रबंधक रोहित पाण्डेय तथा नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (स्मार्ट सिटी) एसके जैन उपस्थित रहे।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि प्रोजेक्ट में धनराशि कम नहीं पड़ने दी जायेगी।
  • अगर धनराशि कम पड़ती है तो उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इसके लिए अतिरिक्त भविष्य में विकास कार्यो के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा आर्थिक सहायता देता रहेगा।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...