Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी। भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना के संस्थान (Institute) के तत्वातवधान में तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में बरेका सहित आस-पास के क्षेत्रों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों ने देशभक्ती से ओत-प्रोत चित्रों को अपने तूलका से उकेरा। चित्रकला प्रतियोगिता में शांभवी सिंह एवं साक्षी दागी ने प्रथम स्थान, प्रियांशी गुप्ता दि्वतीय स्थाान, प्रतिभा पाल तृतीय स्थान तथा पन्ने लाल शर्मा, आंचल रावत, पूजा मौर्य को सांत्वंना पुरस्काार प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्या्लय एवं उपाध्यिक्ष, संस्थान राज कुमार गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी/कर्म. पियुष मिंज उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक कुमार सिंह, सचिव, संस्थान ने किया।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का निरीक्षण किया

लखनऊ। 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का वार्षिक निरीक्षण 16 मई 2024 को ...