Breaking News

महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय में 1.65 करोड़ की लागत से बनने वाली पुनर्विकास परियोजना का विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया भूमिपूजन

वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के तुलसीपुर वार्ड में स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय में पुनर्विकास परियोजना का भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न हुआ। हमेशा की तरह विधायक ने कार्यक्रम का भूमिपूजन स्वयं न करके विद्यालय की मेधावी छात्रा प्रगति, विद्यालय की रसोईया पूनम एवं एक छात्र की माता तारामती से कराया।

इस कार्यक्रम का संबोधन करते हुए विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि “यह विद्यालय 100 से अधिक वर्षों पुराना है। जिसके भवन जर्जर अवस्था में हो चुके थे। पठन-पाठन की अच्छी सुविधाऐं उपलब्ध नहीं थी। सरकार की योजना के तहत मैंने इस विद्यालय को गोद लिया था। सर्वप्रथम यहां स्वच्छता अभियान चलाया गया। फिर प्रकाश व्यवस्था कराई गई। विधायक निधि से दो कमरे बनवाए गए और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी कमरों का निर्माण कराया गया।”

“और अब केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत इस विद्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है। जिसमें नए स्मार्ट भवन, बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक सुविधाओं से लैस पाठ्यक्रम सामग्री व अन्य बहुत सारी सुविधाएं बच्चों और शिक्षिकाओं के लिए होंगी।”

विधायक ने कहा कि “जिन नौनिहालों के हाथों में देश का भविष्य है, भाजपा सरकार उन्हें मजबूत कर रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस विद्यालय के कायाकल्प की बहुत आवश्यकता थी, जिसे केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत कराया जाएगा।” कार्यक्रम में वाराणसी जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह व स्मार्ट सिटी से वासुदेवन भी मौजूद रहे एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति द्विवेदी, अध्यापिका सुमन सिंह, अनुराधा सिंह, सपना बरनवाल, सुनीता पाठक, सुनीता श्रीवास्तव, अध्यापक मनोज पाठक व अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विधायक के साथ उपस्थित थे भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, भरत जायसवाल, अभिषेक गोपाल मौर्य, कल्लू मिश्रा, विक्रम विज, वेद मिश्रा, किशन शर्मा व अन्य।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...