यूएस पैसिफिक कमांड ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है लेकिन इससे अमेरिका को कोई खतरा नहीं है। उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित यह मिसाइल जापान के ऊपर से हो कर गुजरी। यूएस पैसिफिक कमांड (पीएसीओएम) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पता लगाया और लगातार नजर रखी जिससे पता चला कि सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर (हवाई समयानुसार) उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया।मीडिया ऑपरेशन पीएसीओएम के निदेशक कमांडर डेव बेनहैम ने कहा, ‘‘प्रारंभिक मूल्यांकन से संकेत मिला है कि मध्यम दूरी वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया है। प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के सुनान के आस-पास किया गया और मिसाइल पूर्व की ओर गई।’’ बेनहैम ने कहा, ‘‘जापान के पूर्व प्रशांत महासागर में गिरने से पहले बैलिस्टिक मिसाइल ने जापान के उत्तरी क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी। हम विस्तृत ब्यौरा हासिल करने के लिए अपनी विभिन्न साझेदार एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर हम इससे जुड़ी नवीनतम जानकारी देंगे।’’ उत्तर कोरिया ने आज तड़के एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो के ऊपर से हो कर गुजरी। एक माह से भी कम समय में उत्तर कोरिया ने इस तरह का यह दूसरा मिसाइल प्रक्षेपण किया है।
Tags Ballistic Missile japan PACOM US Pacific Command Washington
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...