Breaking News

child पुष्टाहार तस्करी में 70 बोरी माल बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर। कसया में child विकास परियोजना का 70 बोरी बाल पुष्टाहार गुड़ में ​छिपाकर ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तस्कर इसे गुड़ में छिपाकर जनपद से बाहर बिहार लेकर जा रहे थे।

  • पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय ने मुहिम चलाई।
  • पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग-28 पर चेकिंग लगाई।
  • पुलिस ने बिहार ले जा रहे माल को बरामद कर लिया।

child,  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लगाई सघन चेकिंग

सुबह सात बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभाऱी बहादुरपुर नन्दा प्रसाद, दीवान चन्द्रशेखर सिंह, सिपाही सुशील यादव को साथ लेकर हाइवे पर चौकी के नजदीक पिकप सख्या Up 57T 8477 बोलेरो पिकप पर गुड़ के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे।

  • जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया।
  • ललन कुशवाहा पुत्र टिका कुशवाहा निवासी जंगल बनबीर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बाल विकास परियोजना के अधिकारी कर रहे जांच

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान शैलेश कुमार सिंह ने बतया की गाड़ी और अभियुक्त को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ कर रही है। वहीं विधिक कार्रवाई के लिये बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है।

  • जिसकी जांच कसया के सीडीपीओ अनुपमा सिंह कर रही है।
  • उन्होंने जांच के बाद विधिक कार्रवाई करने के लिए कहा है।

About Samar Saleel

Check Also

नगर निगम ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 0.294 हेक्टेयर बेशकीमती सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान ...