Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और ’’जय जवान, जय किसान’’ की अवधारणा से छात्रों को कराया जाएगा परिचय

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा 02 अक्टूबर को प्रातः 08ः00 बजे अपने अधीनस्थ कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा उनके जीवन संघर्ष, देश सेवा, जीवन मूल्यों एवं सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु संकल्प लिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे समस्त जनपदों में संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कायर्क्रम का आयोजन सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन संघर्ष, देश सेवा, जीवन मूल्यों से अवगत कराते हुए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

विशेष रूप से महात्मा गाँधी के अन्त्योदय” की अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता तथा स्वच्छ भारत के निर्माण के सम्बन्ध में उनके विचारों को संक्षेप में विद्यार्थियों को बताया जाएगा। उन्होंने बताया की इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवन और “जय जवान, जय किसान” की अवधारणा से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाए।

साथ ही विद्यार्थियों के मध्य उक्त महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर निबंध, चित्रकला तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाए। इस अवसर पर चित्रकला और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...