आज शेयर बाज़ार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 106.50 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 17,748.60 अंक पर खुला। वहीं बीएसई सेंसेक्स 410.28 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,667.60 अंक पर खुला । विश्लेषकों का संकेत है कि चूंकि गुरुवार को सितंबर डेरिवेटिव सीरीज खत्म होने जा रही है।
सेंसेक्स पर आज एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी मीडिया में आज सबसे अधिक 0.91 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 1.47 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 9 और निफ्टी पर 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा.
इसलिए मार्केट में अस्थिरता अपने सर्वोच्च पर रह सकती है। Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद का कहना है कि मंगलवार को 17,576 लेवल्स इंडेक्स के इंट्राडे लो ने लगभग 13 डे सिंपल मूविंग एवरेज के साथ 26 दिन पुराने एसेंडिंग चैनल की लोअर बाउन्ड्री को लगभग टेस्ट कर लिया।