Breaking News

Ind vs Aus: पिंक बॉल टेस्ट के चौथे दिन खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता, भारत के सामने पेरी और गार्डनर की चुनौती

भारत और ऑस्ट्रेलिया  की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जा रहे इकलौते पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) का आज चौथा दिन (Day 4) है. खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी पर उतरकर रनों का खाता भी खोल दिया है. भारत ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है. पहली पारी में अब भी उसके पास अच्छी बढ़त है.

भारतीय कप्तान मिताली राज ने अंतत: 377/8 के स्कोर पर पारी घोषित की. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. ऑफ साइड की देवी कही जाने वाली भारतीय बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी इस मैच में रिकॉर्ड़तोड़ शतक ठोका.

इससे पहले तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की थी. दूसरे दिन के खेल में अगल स्मृति मांधना ने शतक जड़ा था तो तीसरे दिन दीप्ति शर्मा के बल्ले से बेशकीमती अर्धशतक देखने को मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 377 रन के जवाब में चौथे दिन 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. एलिसा पेरी और गार्डनर क्रीज पर हैं. भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत के बढ़त से पार पाना चाहेगा.

 

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...