औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा यूटा के पदाधिकारियों समेत आठ शिक्षको पर दर्ज कराये गये लूट के फर्जी मुकदमे के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उक्त दर्ज कराये गये मुकदमे के विरोध में बीते दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हजारों शिक्षकों ने घेराव के बाद आज (गुरुवार) को शिक्षको ने तय कार्यक्रम के मुताबिक यूटा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बाथम व सहार ब्लाक महामंत्री आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में कस्बा दिबियापुर में शाम पांच बजे बाइक रैली निकालकर कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत के आवास पर प्रदर्शन करके उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शिक्षक नेता रोहित उपाध्याय, विनय वर्मा व विशाल पोरवाल द्वारा राज्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया के द्वारा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करके सरकार की छवि धूमिल की जा रही है, उनके भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले शिक्षकों पर दमनात्मक कार्यवाही करके लूट के फर्जी मुकदमे लिखवाए जा रहे हैं, जो शर्मनाक है।
शिक्षको ने अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध के कारण साजिश के तहत बीएसए की वह पर एबीएसए बिधूना अवनीश यादव के द्वारा यूटा के शिक्षक नेता ओमजी पोरवाल, नीरज राजपूत, आलोक बाबू गुप्ता सहित आठ निर्दोष शिक्षकों के खिलाफ लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है, अगर निर्दोष शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो यूटा द्वारा पूरे प्रदेश में निर्णायक आंदोलन करेगा।
ज्ञापन देने वालो में सुनीता कटियार, मोनिका गुप्ता, कल्पना पोरवाल, सुविधा राजपूत, संगीता पोरवाल, निशा गौतम, प्रदीप गुप्ता, अनिल पाल, अवनीश राजपूत, दीपक गुप्ता, रजत त्रिवेदी, आदित्य गुप्ता, मुकेश राजपूत, प्रशांत चतुर्वेदी, कुलदीप पोरवाल, विजय वर्मा, रविकान्त पोरवाल, कृष्णकांत त्रिवेदी, प्रशांत गुप्ता, सचिन तिवारी, भानु प्रकाश सहित सैकड़ो शिक्षक शामिल रहे।
वहीं कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि यूटा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जो ज्ञापन दिया है उसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निष्पक्ष जांच करा इसे खत्म कराने का प्रयास किया जायेगा साथ ही भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है यदि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर दर्ज झूठे मुकदमे में निष्पक्ष विवेचना करा उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।
वहीं औरैया के आठ शिक्षकों दर्ज फर्जी मुकदमे का मामला प्रदेश स्तर पर गरमा रहा है। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के निर्देश पर कल पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर यूटा के शिक्षक प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौपेंगे और बीएसए औरैया चन्दनाराम इकबाल यादव व एबीएसए अवनीश यादव के भ्रष्ट आचरण के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेंगे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह