Breaking News

उत्तराखंड: सत्ता के लिए क्या बीजेपी को करनी पड़ेगी लंबी चढ़ाई, चुनाव से पहले शुरू हुए मंत्रियों के दौरे

देवभूमि के दंगल में बीजेपी के चुनावी रथ को सत्ता के सिंहासन तक खींचने के लिए अब शीर्ष नेतृत्व ने डबल इंजन भी मैदान में उतार दिया है.  उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे शुरू हो चुके हैं.

जहां एक तरफ कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस को ”गणेश” भरोसे ही छोड़ दिया है तो वहीं, प्रदेश भाजपा के साथ अब बीजेपी शीर्ष नेतृत्व भी चुनावी मोर्चे पर डट गया है.

उत्तराखंड के विकास को नई बुलंदी देने के लिए बीजेपी का डबल इंजन मैदान में उतर गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने के बाद से ही बीजेपी के चुनाव अभियान ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. अब एक के बाद एक उत्तराखंड में ताबड़तोड़ केंद्रीय मंत्रियों के दौरे लगने शुरु हो गए हैं.

इसके अलावा खुद बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी फिर से जल्द उत्तराखंड आने वाले हैं. इसके साथ ही नवंबर पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से उत्तराखंड का दौरा हो सकता हैं.

About News Room lko

Check Also

चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, नहीं लगा कोई सुराग, साथी ने भागकर बचाई जान

भीमताल। नैनीताल में नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार की शाम मवेशियों के लिए ...