प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों और हितधारकों से संवाद कर रहे हैं। सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लाभार्थियों से संवाद के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद हैं।
इस कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार के एक अधिकारी को ‘स्वयंपूर्ण मित्र’ के रूप में नियुक्त किया जाता है, जो एक नामित पंचायत या नगरपालिका का दौरा करता है, लोगों के साथ बातचीत करता है, कई सरकारी विभागों के साथ समन्वय करता है और यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न सरकारी योजनाएं और लाभ, पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध हों.
इस कर्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गोवा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘गोवा यानि आनंद, गोवा यानि प्रकृति, गोवा यानि टूरिज्म. लेकिन आज मैं ये भी कहूंगा- गोवा यानि विकास का नया मॉडल. गोवा यानि सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब. गोवा यानि पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मानबीर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे।