Breaking News

सारिका दुबे को बनाया गया भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ का जिला संयोजक

चन्दौली। वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शुल न हो,नाविक की धैर्य परीक्षा क्या जहाँ धराए प्रतिकूल न हो। उक्त कथन जनपद चंदौली के धूस खास निवासी सारिका दुबे पर चरितार्थ होती है। भारत एक पुरुष प्रधान देश है, पुरुष प्रधान देश में किसी नारी का आगे बढ़ना किसी युद्ध को लड़ने से कम नहीं है,लेकिन इस तथ्य को अपवाद साबित सारिका दुबे ने किया है। अपने सकारात्मक जनसेवा एवं उत्कृष्ट सोच से दिव्यांगों, बच्चे महिलाओं के लिए लगातार कार्य करने से जनपद ही नहीं वरन प्रदेश एवं देश में कई बार सम्मानित हो चुकी हैं।

कहां जाता है ना कि “होनहार बच्चों के लक्षण पालने में दिख जाते हैं”, ठीक उसी प्रकार सारिका के संघर्षों की शुरुआत बचपन में ही हो गई। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण समाज के भय के कारण दादा जी ने पढ़ाई बंद करने को कहा, परंतु पिताजी के सहयोग से छुप कर मीलों पैदल चलकर अपनी शिक्षा प्राप्त की।

वर्ष 2015 में छात्राधारी सिंह पीजी कॉलेज से उच्च श्रेणी से स्नातक कर समाजकार्य से स्नातकोत्तर किया और सरकारी नौकरी न कर फैसला किया महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए कार्य करने लगी । वर्ष 2021 में काशी की बेटी, वीरांगना एवं राष्ट्रीय सम्मान बेस्ट सोशल वर्कर संविधान क्लब दिल्ली में दिया गया।

अभी इसी वर्ष उन्हें जिला महिला प्रमुख भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन से उन्हें पद्दोन्नति देकर 7 अगस्त 2021 को प्रदेश प्रमुख महिला संरक्षण (पूर्वी) बनाया गया। ज्ञातव्य हो की भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सारिका को जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ चंदौली बनाया गया हैं।

सारिका ने संबोधन में कहा कि अपने निजी एनजीओ “खुशी की उड़ान” के माध्यम से भी दिव्यांगो, गरीबों ,निराश्रित बच्चे महिलाओं एवम वृद्धों के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर उनकी सेवा कर रही है। दिव्यांग प्रकोष्ठ के महत्वपूर्ण पद से इन सब कार्यो को करने में सुलभता मिलेगी।दायित्व निर्वहन में उनका जनता जनार्दन से सहयोग मांगा और कहा कि यह बड़ा दायित्व है जो बिना आप सबके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन के बगैर निर्वहन नही हो पायेगा।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

अवध विवि में ओपन एक्सेस पब्लिशिंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

• ओपन एक्सेस पब्लिशिंग से शोध प्रकाशनों को फ्रीडम- डॉ मोहित गर्ग • नई टेक्नोलाॅजी ...