Breaking News

कोरोना वायरस के केस में देखने को मिली बड़ी गिरावट, 24 घंटों में दर्ज़ हुए 12,514 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं बीते 24 घंटों में 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 12,718 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 58 हजार 817 है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 58 हजार 437 है।

देश में कुल संक्रमण के मामले 3,42,85,814 है। वहीं कुल रिकवरी की संख्या 3,36,68,560 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,06,31,24,205 (1.06 करोड़) है। भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। वहीं बीते 24 घंटे में यानी 31 अक्टूबर को 12.77 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है।

देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 1.42 फीसदी है। जो पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से 2 फीसदी से कम है। भारत में अब तक 60. 92 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

About News Room lko

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...