Breaking News

Neha kakkar और Rohanpreet के फैंस के लिए आई बड़ी Good News, कपल ने पोस्ट कर दी जानकारी

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.  नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारे कपल में से एक है.

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की छोटी सी झलक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘दो गल्लां’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.दिवाली के खास मौके पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपना नया गाना ‘दो गल्लां’ रिलीज किया है.

इस सॉन्ग को यूट्यूब पर बुधवार को रिलीज किया था. गाने में नेहा और रोहनप्रीत के बीच अच्छी बॉन्डिंग को देखने को मिल रही हैं.इस सॉन्ग में दोनों एथनीक वियर में नजर आते हैं. गाने की शुरुआत एक पार्टी के साथ होती है जिसमें नेहा गाना गाती है और रोहनप्रीत पियानो बजाते है. इस गीत के दिल छू जाने वाले लिरिक्स हवा में प्यार की खूशबू को बिखेरता है.

 

 

About News Room lko

Check Also

‘गॉड मोड ऑन है क्या?’ — युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाज़ी से लगे लगातार झटके, आरजे महवश ने जताई खुशी

सोशल मीडिया सेंसेशन और एस्पायरिंग एक्ट्रेस आरजे महवश बीते कुछ दिनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ...