Breaking News

लंच में राजस्थानी कढ़ी गर्म गर्म चावल के साथ करें सर्व, देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री:

-250 ग्राम ताजा दही।  .
-50 ग्राम बेसन।  .


-1 चम्मच अदरक की प्यूरी।  .
-2 हरी मिर्च, 2 टेबल स्पून घी।  .-1 चुटकी हींग, कढ़ी पत्ते।  .
-1/2 टी स्पून राई-जीरा।  .
– नमक और 2-3 पिसी लौंग।  .
-थोड़ा-सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ।

कढ़ी बनाने विधि :

-कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले दही को रवई से फेंटकर उसमें बेसन, नमक, पिसी लाल मिर्च और 2 कप पानी मिलाकर मिक्स कर लें।

-इसके बाद एक बर्तन में घी गर्म करें। राई-जीरा, कढ़ी पत्ता, अदरक प्यूरी, हरी मिर्च और हींग डालें। राई तड़तड़ाने पर दही-बेसन का घोल डालें और लगातार हिलाते हुए पकाएं।

-अब धीमी आंच पर कढ़ी को तब तक पकाएं, जब तक वो अच्छी तरह गाढ़ी ना हो जाएं और उसमें से खुशबू ना आने लगे।

-लीजिए अब तैयार है स्वादिष्ट भारतीय कढ़ी। अब हरा धनिया बुराकाएं और इसे चपाती के साथ गरमा-गरम परोसिए।

 

 

 

 

 

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...