Breaking News

Jyotiraditya Scindia आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे मध्य प्रदेश, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 8 और 9 नवम्बर को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।जी हाँ और इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं।

इसी के साथ केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर (Uday Mahurkar) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने वाले हैं। इसके अलावा वह प्रसिद्ध गांधीवादी एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित करने गांधी आश्रम जौरा जायेंगे।

आज सिंधिया 1:30 – 2:30 बजे तक रजक समाज के कार्यक्रम में बहोड़ापुर में शामिल होंगे और उसके बाद 3:00 – 4:30 के बीच जीवाजी विश्व विद्यालय जायेंगे एवं एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे। वहीं 4:45 – 5:45 के बीच सिंधिया सामाजिक संस्था उद्भव के पत्रकारिता सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम IITTM के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इसके बाद शाम 6:00 – 8:00 बीच सिंधिया शालीमार गार्डन थाटीपुर में दिवाली मिलान समारोह में शामिल होंगे और रात 8:00 बजे के बाद रेडिसन होटल में एक संस्था के अवार्ड फंक्शन एवं एनुअल डे सेलिबरेशन में शामिल होंगे।

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...