उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के लगभग 8,000 पदों पर भर्ती कराई जानी है। इसके लिए यूपी सबऑडिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसके अलावा सरकार की ओर से भी इन पदों के लिए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आयोग को आदेश दिया जा चुका है।ऐसे में अभ्यर्थी अब इस बात को लेकर परेशान हैं कि जल्द ही आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में कब तक पूरा किया गया प्रमाण-पत्र रखने वाला उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र माना जाएगा।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कब का होना चाहिए सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती में जिन अभ्यर्थियों के पास सीसीसी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें ही आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। हालांकि इस संबंध में और अधिक स्पष्ट जानकारी भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद साझा कर दी जाएगी।