Breaking News

बारेला समाज के आदिवासी बच्चों के लिए फ़रिश्ता बने Sachin Tendulkar, पढ़ाई का उठाया जिम्मा

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सीहोर जिले (Sehore) के 560 आदिवासी बच्चों की किस्मत बदलने का जिम्मा उठाया.

सचिन तेंदुलकर आज एक सेवा कुटिर सेवनिया पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और हालचाल जाना. इस मौके पर उन्होंने बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए और अधिक प्रयास करने का भरोसा दिया.

बारेला समाज के आदिवासी बच्चों के बीच पहुंचकर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेला. बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटा रुककर पढाई लिखाई पर चर्चा की. उन्होंने खेल पर बच्चों की राय भी जानी. जवाब में बच्चों ने क्रिकेट को पसंदीदा खेल माना.

सचिन तेंदुलकर ने सीहोर जिले के 560 आदिवासी बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, कही ये बात करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं. सचिन के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग सेवनिया गांव पहुंच गए थे. लोगों की इच्छा थी फोटो खींचने और बात करने की. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते उनकी हसरत पूरी नहीं हो सकी.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...