Breaking News

पाकिस्तान: कल से खुलेगा करतारपुर साहिब गलियारा, श्रद्धालुओं का पहला जत्था करेगा दर्शन

पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को बुधवार से दोबारा खोला जाएगा. कल पहला जत्था गुरुद्वारे के दर्शन करेगा.

पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि यात्रा के लिए इंतज़ाम पूरे किए गए हैं. कोविड-19 के प्रकोप के बाद मार्च 2020 से रुकी हुई तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा गुरु नानक देव की जयंती से तीन दिन पहले की गई.

कोरोना को देखते हुए यात्रा के लिए कई गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रा के लिए RT-PCR रिपोर्ट, वैक्सीन सर्टिफिकेट ज़रूरी किया गया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है. गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह कदम देश भर में खुशी और उत्साह को और बढ़ाएगा.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...