Breaking News

Akshaya Tritiya : इस बार का अक्षय तृतीया कुछ खास

लखनऊ। ऐसे तो हर बार Akshaya Tritiya खास होता है ,लेकिन इस साल अक्षय तृतीया विगत वर्षों से ज्यादा अच्छी तरह से मनाई गयी ,ऐसा हम नहीं बल्कि लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के निदेशक तान्या रस्तोगी का मानना है।

जानें Akshaya Tritiya पर क्या कहा तान्या रस्तोगी ने

Akshaya Tritiya के मौके पर लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के निदेशक तान्या रस्तोगी ने कहा , “पिछले अक्षय तृतीया की तुलना में इस ‘फेस्टिव सीजन बिजनेस’ में 20-25% की वृद्धि देखी है। ग्राहकों का रुझान सोने की तरफ अधिक है । 2008 से अभी तक सोने की कीमतों में 160% की वृद्धि हुई है। जैसा की मैंने अभी कहा की ग्राहकों का रुझान सोने की तरफ अधिक है और इसे देकते हुए मेरा मानना है कि इस बार सोने की चमक बाजार में बनी रहेगी। जैसे कि हम जानते है शादियों का सीजन चल रहा है जिसके वजह से आभूषणों की मांग मे तेजी आने के आसार है तथा कुल मिलाकर इस बार का अक्षय तृतीया हमारे लिए कुछ खास है ।”

 

ये भी पढ़ें – Chandrabhan Bishnoi : तुम जानवर ही रहे?

About Samar Saleel

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...