Breaking News

एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ। आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ऐआरटी प्लस सेंटर, मेडिसिन ओपीडी में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए इस क्रम में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका उद्धघाटन प्रो. केके सावलानी ने स्लोगन लिखकर किया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डी हिमांशु ने कहा कि हम लोग मरीजो के लिये उपचार के साथ साथ कई सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम भी चला रहे हैं, जो कि उनके जीवन की परेशानीयों को कम करता है। कार्यक्रम में नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक देश को एच आई वी मुक्त बनाना है थीम पर प्रस्तुत किया।

जिसमे शिखा ,शुभम शिवानी स्नेहा,अमन, शुभांगी सुधीर अंजली शुभी ने प्रमुखता से भाग लिया। डॉ. सौरभ पालीवाल ने बताया कि इस प्रकार अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर डॉ. नीतू गुप्ता, डॉ. सुमन, पंकज बाजपेयी, भास्कर पांडेय, नीता मिश्रा मंजू, संदीप,सीमा,राशी, कपिल, अमित बाजपेयी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विहान, हिन्द विकास सेवा संस्थान, संकल्प जन सेवा संस्थान, हेल्पिंग हैंड सोसाइटी ने भी सकिय रुप से भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ समन्वय कर असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर की जा रही है कड़ी निगरानी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल (Northeast Railway, Lucknow Division) यात्री सुरक्षा और ...