Breaking News

भारत की लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जार्ज को मिला वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने भारत की लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जार्ज को वुमन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है। विश्व एथलेटिक्स ने उन्हें यह पुरस्कार उन्हें खेल को भारत में बढ़ावा और बहुत बड़ी संख्या में महिला को प्रेरित करने के लिए दिया गया है।

इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अंजू ने साल 2016 में युवा लड़कियों के लिए ट्रेनिंग एकेडमी खोली जिसके तहत अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभार्ई।
भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग जंपर और इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अंजू बॉबी जॉर्ज ने खेलों में हमेशा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की वकालत की है।
इसके बाद 2005 उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। 2002 मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। वहीं, 2002 बुसान एशियाड में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। 2006 में दोहा एशियाई खेलों में वह रजत पदक जीतने में सफल रहीं।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...