Breaking News

औरैया में 176 नये मरीज, पांच की मौत

औरैया। जिले में गुरुवार को पांच और संक्रमितों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 139 हो गई है। वहीं आज 176 नये मरीज मिले हैं तो 92 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले में पांच संक्रमित मरीजों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने से मृतकों की संख्या बढ़ाकर 139 हो गयी है। बताया कि आज 176 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 92 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे।

जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1509 रह गई है। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 9598 मरीजों में 7950 ठीक हो चुके हैं। बताया कि आज 1735 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 159115 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें 153064 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 1049 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...