Breaking News

WhatsApp पर इस फीचर की मदद से आप भी दूसरों से छिपा सकते हैं अपनी पर्सनल चैट

WhatsApp चैट किसी के लिए भी बहुत पर्सनल होती है.आप अपनी चैट को किसी को भी नहीं पढ़वाना चाहते हैं. इसे प्रॉटेक्ट करने के लिए आप उस पर पासवर्ड लगाते हैं. आप कैसे अपनी चैट को और सुरक्षित बना सकते हैं. आप चाहें एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हों या फिर आईफोन दोनों में यह फीचर आपको मिलेगा.

फिंगर प्रिंट लॉक को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होना जरूरी है. अब करीब 8000 रुपए या उससे ज्यादा कीमत में आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन्स में फिंगर प्रिंट स्कैनर होता है.

How to set up on iPhone

सबसे पहले चेक करें की टच आईडी enabled हो.
अब आपको अपना WhatsApp खोलना होगा.
अब सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट में जाएं और प्राइवेसी में जाएं.
स्क्रोल डाउन करके स्क्रीन लॉक पर टैप करें.
अब “Require Touch ID” ऑप्शन पर टैप करें.
अब आपको टाइम ड्यूरेशन सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप तुरंत, एक मिनट, 15 मिनट और after 30 minute सलेक्ट कर सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...