Breaking News

Bangalore : डिविलियर्स की धुआंधार पारी, दिल्ली डेयरडेविल्स की मिली हार

Bangalore के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल 2018 का 19वां मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Bangalore ने 12 बॉल रहते किया लक्ष्य हासिल

एबी डिविलियर्स के नाबाद 90 रन की धुआंधार पारी के दम पर Bangalore बैंगलोर ने 175 रनों के लक्ष्य को 12 बॉल रहते ही हासिल कर लिया। यह बैंगलोर की इस सीजन में दूसरी जीत है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 174/5 के स्कोर बनाया। बैंगलोर को जीतने के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला। ऋषभ पंत ने 48 बॉल पर 85 रन की तूफानी पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने विराट कोहली और डिविलियर्स की शानदार पारी की बदौलत 175 रनों का स्कोर आसानी से हासिल कर लिया। डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। कप्तान विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 30 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट साबित हुए, जिन्हें एक विकेट मिला।

 

ये भी पढ़ें – Chris Gayle : धारदार शुरुआत कर कोलकाता को रौंदा

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...