Breaking News

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उप्र के आवाहन पर शुरू आंदोलन, फार्मासिस्टों ने 2 घंटे किया कार्य बहिष्कार

बिधूना/औरैया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर वेतन विसंगति समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्टों के प्रदेश व्यापी तीसरे चरण के आंदोलन के पांचवें दिन सोमवार को बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्टों द्वारा 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया गया।

इस मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ श्याम नरेश दुबे ने कहा कि यदि सरकार ने फार्मासिस्ट की जायज मांगे न मानी तो 17 दिसंबर से पूरे प्रदेश का फार्मासिस्ट पूरी तरह से सिर्फ आकस्मिक सेवा एवं पोस्टमार्टम को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर चला जाएगा और इसके बाद भी यदि सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो 20 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही जाने को मजबूर होना पड़ेगा और इसके लिए जनता को असुविधा की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट डॉ के वी शाक्य डॉ घनश्याम दास गुप्ता डॉ नीरज गुप्ता डॉ राजीव पाल सौरभ भदौरिया डॉ कुलदीप कुमार राम अवतार पाल डॉ विक्रम सिंह डॉ विपिन पांडे आदि फार्मासिस्ट प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने अधिकारियों को बारिश में राहत कार्य संचालित करने के दिए सख्त निर्देश

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश को देखते हुए संबंधित जनपदों ...