बिधूना/औरैया। सीएचसी अछल्दा से अधीक्षक पद से स्थानांतरण पर आए डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक पद का सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है वहीं यहां से दिबियापुर के लिए स्थानांतरित हुए अधीक्षक डॉ बीपी शाक्य को भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई।
नवागंतुक अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित करने का भरसक प्रयास करेंगे और इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी भी अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा के साथ निर्वाहन कर सहयोग करें। बिधूना से दिबियापुर स्थानांतरित हुए अधीक्षक डॉ बीपी शाक्य को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर डॉ के वी शाक्य डॉ विवेक गुप्ता डॉ नीरज गुप्ता डॉक्टर पंकज पदम सिंह पवन यादव गौरव त्रिपाठी हिटलर यादव आदि स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर