लखनऊ- राजधानीं के गोमतीनगर पुलिस ने एक दहेज़ के लोभी पति को दहेज प्रताड़ना के आरोप मे धर दबोचने का दावा किया है । विदित हो दहेज लोभी पति की प्रात्तड़नाओ से आहत होकर उसकी पत्नी ने मौत को गले लगा लिया था। थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि बीते दिनों सरस्वतीनगर खरगापुर में 27 वर्षीय स्वाति द्विवेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद 20 तारीख को दिल्ली निवासी मृतका की माँ निर्मला मिश्रा ने मृतका के पति हिमांशु द्विवेदी पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच सीओ गोमतीनगर सत्यसेन सिंह द्वारा की जा रही थी। इस मामले के नामजद आरोपी हिमांशु को एसआई सत्येंद्र विक्रम सिंह ने कामाख्या मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Tags husband arrested in dowery act
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...