Breaking News

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल को टीम ने दिखाया बहार का रास्ता, कभी भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा था इतिहास

भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) को टीम से बाहर कर दिया गया है.एजाज ने हाल ही में मुंबई में खेले गये भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने थें.

इस सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड के टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम की कमान टॉम लाथम संभालेंगे जो चोटिल केन विलियमसन की जगह कप्तानी करेंगे.

एजाज पटेल (Ajaz Patel) जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे, जबकि न्यूजीलैंड के लिए और बाएं हाथ के गेंदबाजों में वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

न्यूजीलैंड ने इस टीम से ऐजाज पटेल को बाहर किया है और स्पिनर्स की भूमिका निभाने के लिए रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल को टीम में रखा है. ऐजाज पटेल को टीम से बाहर करने के चौंकाने वाले फैसले के बारे में जब न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड से सवाल हुआ .

About News Room lko

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...