Breaking News

यूपी चुनाव 2022: सूबे की जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली, अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है.इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एलान किया है कि सरकार बनने पर सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.

समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, ”घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली समाजवादी सरकार में मुफ्त मिलेगी.” इसके अलावा पार्टी की ओर से यह एलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी.”

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.’

 

 

About News Room lko

Check Also

24 कमरों वाला लग्जरी क्रूज जल्द पहुंचेगा काशी, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

वाराणसी:  अलकनंदा क्रूजलाइन के जलयान के बेड़े में एक और आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी ...