यहां की एक न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी नेता शशि थरूर के विरूद्ध पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान के मुद्दे में जमानती वारंट जारी किया है.
थरूर ने 28 अक्टूबर 2018 को बंगलौर साहित्य महोत्सव के दौरान बोला था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू के समान है. आप उसे अपने हाथ से हटा भी नहीं सकते व न ही चप्पल से मार सकते हैं.
आपको बता दें कि संघ के एक मेम्बर द्वारा एक पत्रकार को कही गई बात को उद्धृत करते हुए बेंगलुरू साहत्यि उत्सव में रविवार को शशि थरूर ने बोला कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं. जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते व चप्पल मार नहीं सकते. साहित्य उत्सव में भाग लेते हुए थरूर अपनी नवीनतम पुस्तक के संदर्भ में एक रूपक का जिक्र कर रहे थे.