Breaking News

लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर अभी अभी आई बड़ी अपडेट, डॉक्टर ने कहा-“10-12 दिनों तक आईसीयू में…”

कोरोना महामारी  ने बीते दो साल में लोगों के जीवन को अंदर तक झकझोर दिया है. इस बार फिल्म जगत के लोग ज्यादा ही इस कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.  अब इसमें सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का भी नाम जुड़ गया है.

उन्होंने कोविड-19  के लिए पॉजिटिव टेस्टिंग की थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनके हेल्थ से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आ रही है.  डॉक्टर प्रतित समधानी ने कहै है कि, ‘गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं. वो 10-12 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. ‘

लता मंगेशकर का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार को ही उनकी भतीजी रचना शाह ने ये क्लियर किया था कि वो ठीक हो रही हैं और स्थिति अब स्थिर है.

चना ने कहा कि, ‘दीदी बिल्कुल स्थिर हैं और सतर्क हैं. भगवान सच में दयालु रहे हैं. वो एक फाइटर और विनर हैं और इसी तरह से हम उन्हें इतने वर्षों से जानते हैं. मैं देश भर के उन सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखा. हम देख सकते हैं कि जब कोई प्रार्थना करता है, तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘डॉक्टर बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक समदानीने भी दिन में एक बयान दिया है. सबसे अच्छे डॉक्टर कॉल पर हैं और उनका इलाज कर रहे हैं.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1942 में महज 13 साल की छोटी सी उम्र से की थी और उन्होंने अपने करियर में भारतीय भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.

 

About News Room lko

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...