Breaking News

हिन्दू महासभा विस चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंची

● कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दाखिल की याचिका,
चुनाव घोषणा के अगले दिन आयोग को भी दिया था प्रत्यावेदन

लखनऊ। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विधानसभा को स्थगित किये जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ का दरवाजा खटखटाया है। यह याचिका याची ऋषि त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश की ओर से अधिवक्ता एवं पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने दाखिल की है। मालूम हो कि इस याचिका के दाखिल होने से पहले हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश ने बीते नौ जनवरी को मुख्य चुनाव आयोग को प्रत्यावेदन भेजकर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी।

आज उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खण्डपीठ में दाखिल की गयी याचिका में कोरोनाकाल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों और उत्तर प्रदेष के पंचायत चुनाव में हुयी जनहानि का जिक्र करते हुये कहा गया है कि वर्तमान में जिस तेजी के साथ एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे है, उससे स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव निश्पक्ष हो पाना सम्भव नहीं होगा, क्योंकि कोरोना के भय के कारण अधिकतर मतदाता मतदान के लिये नहीं जा सकेगें।

उत्तर प्रदेश में बीते पंचायत चुनाव को उदाहरण पेश करते हुये याचिका में याची हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि इस चुनाव में दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण हुयी और उन्हें मुआवजा भी दिया गया। जिसे देखते हुये आगामी विधानसभा चुनाव में लगने वाली डियूटी को लेकर कर्मचारियों में न सिर्फ भय व्याप्त है बल्कि उनकी जान का खतरा भी बना हुआ है, ऐसे कर्मचारी काफी गहरे मानसिक दबाव से गुजर रहे है। जिसको गम्भीरता से लेते हुये चुनाव आयोग को स्थगन के बारे में विचार करना चाहिए।

भेजे गये प्रत्यावेदन में बताया गया है कि इस समय कोरोना महामारी की तीसरी लहर भी बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रही है और दिन व दिन ये दो गुना रफ्तार से बढ़ रही है, और यदि यह महामारी इसी तरह फैलती रही तो आने वाले चुनाव के समय यह महामारी विस्फोटक रूप ले सकती है जैसा कि पिछले साल पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में हुआ था और जिसकी वजह से हजारों लोगों को अपनी जान तक भी गंवानी पड़ी थी। श्री त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और पिछले चुनावों में हुयी जनहानि को दृष्टिगत आगामी विधानसभा चुनाव को महामहारी के स्थिति सामान्य होने तक स्थगित करे।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...