Breaking News

आज इन राशियों को मिलेगा मंगल संदेश, घर से निकलने से पहेल देखें राशिफल

मेष: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, शत्रु कमजोर, तेजहीन बने रहेंगे।

वृष: मित्र, सज्जन-साथी कामकाजी सहयोगी आपके अनुकूल चलेंगे तथा आपके साथ पूरी तरह तालमेल रखेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमीकल्स, पैट्रोलियम तथा सी-प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर पांव फिसलने का डर रह सकता है।

कर्क: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखाई देगा।

सिंह: सितारा उलझनों-झमेलों तथा पेचीदगियों वाला, इसलिए अपने आपको पंगों- विवादों से बचाकर रखें, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसना चाहिए।

कन्या: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, वैसे हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, इज्जत बढ़ेगी।

तुला: किसी अफसर या बड़े व्यक्ति की मदद के साथ आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, आम हालात भी हर फ्रंट पर बेहतर बने रहेंगे।

वृश्चिक: धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रहने का डर।

धनु: सेहत का ध्यान रखें, खान-पान भी संभल-संभाल कर तथा लिमिट में करना सही रहेगा, मगर आम हालात नार्मल से बने रहेंगे।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल रहेगा।

कुम्भ: किसी मजबूत शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए उनसे फासला बनाकर रखना सही रहेगा।

मीन: संतान सहयोग देगी, सुपोर्ट करेगी तथा उसके तालमेल के साथ आपका कोई पेचीदा बना काम सुलझ सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

सरयू नदी के तुलसीघाट पर आचार्य सत्येंद्र दास ने ली जल समाधि, रामलला का दर्शन कर निकली थी अंतिम यात्रा

अयोध्या:  रामलला के मुख्य अर्चक रहे आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा बृहस्पतिवार को अयोध्या ...