पिछले महीने काले हिरन के शिकार के मामले Blackbuck case में सलमान को जोधपुर कोर्ट ने सजा सुनाई थी ,जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था और 2 दिन बाद जमानत भी हो गयी थी।
Blackbuck case : जमानत के बाद कोर्ट के थे आदेश
काले हिरण के शिकार मामले Blackbuck case में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट के जज सीजीएम देव कुमार खत्री ने 5 अप्रैल को इस मामले में 5 साल कैद की सजा सुनाई थी, साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। फिर 2 रात जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बनकर गुजारने के बाद सलमान को जमानत मिल गयी थी।
- सलमान खान को 50,000 रुपये की जमानत राशि और 25-25 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई थी।
- सशर्त जमानत देते हुए कोर्ट ने सलमान खान को कहा था कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते हैं।
- कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से सलमान को 7 मई 2018 को हाजिर होने के आदेश दिए थे।
कल पेश होंगे सलमान
सूत्रों के अनुसार आदेश का पालन करते हुए सलमान खान जोधपुर कोर्ट में पेश होने के लिए मुंबई से निकल चुके हैं। सलमान जोधपुर पहुंचकर सबसे पहले होटल में विश्राम कर ,अपने अधिवक्ता से मुलाकात करेंगे।
- सलमान सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे कोर्ट में पेश होंगे।
ये भी पढ़ें – black buck मामले में सलमान को मिली ज़मानत, अगली सुनवाई 7 मई को