लखनऊ। राजधानी में अवैध टैक्सी स्टैण्ड पर कब्जेदारी और वसूली को लेकर आये दिन होने वाले विवाद दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसके तहत गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त पालीटेक्निक चैराहे पर उपजे विवाद में गोली तक चल गई, इससे मची अफरा-तफरी में कई लोग घायल भी हो गये।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पालीटेक्निक चैराहे पर पुलिस के सरक्षंण में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैण्ड पर वर्चस्व को लेकर दो गुटो के बीच में आये दिन मारपीट होती रहती है जिसके तहत शुक्रवार शाम लगभग सात बजे भानु प्रताप सिंह अपने दर्जन भर साथियों के साथ आकर बब्लू शुक्ला को ढूंढते हुए उसके जानने वालो को मारने-पीटने लगे और धमकाते हुए हवाई फायर कर दिया। मारपीट मे कई लोग घायल भी हुए हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है की भानु और बब्लू आये दिन अवैध टैक्सी स्टैण्ड पर कब्जेदारी को लेकर आपस में मारपीट करते रहते हैं और स्थानीय पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती।
इस संबध में सी.ओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने बताया की दोनो पक्षों की तरफ से लिखित तहरीर दी गई है जिसमें जांच कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।