Breaking News

पिता को अस्पताल ले जा रहे बेटों की कार सांड से टकराई , पिता की मौत

लखनऊ- राजधानी के बीकेटी थानाक्षेत्र मे एक मार्मिक घटना सामने आई जहां पिता को इलाज़ कराने जा रहे है बेटों की कार आवारा सांड से टकरा गयी । हादसे मे पिता की मौत हो गयी व दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकेटी थानाक्षेत्र के कठवारा गाँव निवासी रामबहादुर सिंह को दोपहर मे हृदयघात हो गया । आनन फानन मे रामबहादुर के बेटे अपने निजी अल्टो कार से अस्पताल ले जा रहे थे , तभी चंद्रिका देवी रोड पर कार एक आवारा सांड से टकरा गयी । हादसे मे रामबहादुर की मौत हो गयी व दो बेटे क्रमशः सुनील व अमित गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये घायलो को अस्पताल पहुंचाई पूरे घर मे मातम पसरा हुआ है ।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...