Breaking News

बंद मकान मे चोरी

लखनऊ- राजधानी के गोमती नगर थानाक्षेत्र मे बेखौफ चोरों ने एक बंद माकान को निशाना बनाते हुये नगदी समेत लाखो का जेवरात पार कर दिया । पुलिस मुकदमा दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमती नगर थानाक्षेत्र के विरामखंड निवासी विश्वदीप कुरिल पुत्र मुन्ना लाल कुरिल बीते 21 फरवरी को सपरिवार जनपद बांदा गए थे । कुरिल परिवार एक समारोह मे सम्मिलित होने बांदा गया था । विश्वदीप ने बताया की पूरा परिवार 24 को वापस लौटा तो देखा , बेखौफ़ चोरों ने पूरा घर खंगाल चुके थे । कुरिल ने बताया की चोरों ने घर से कुल 20 हज़ार रुपये नगद , सोने व चांदी के जेवरात , एक अदद टीवी चुरा कर चंपत हो गए है । कुरिल की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...