Breaking News

करीना और सैफ अली खान के छोटे नवाब जहांगीर का पहला बर्थडे आज, एक्ट्रेस ने शेयर किया ये क्यूट फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब जहांगीर अली खान आज अपना पहला बर्थडे मना रहे हैं. जेह आज एक साल के हो गए. इस स्पेशल मौके पर करीना कपूर ने बेहद क्यूट फोटो शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर फैंस को काफी पसन्द आ रही है.

तैमूर और जेह की तसवीर शेयर कर करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, ‘भाई, रुको मेरे लिए मैं भी आज तुम्हारे साथ हूं. चलो साथ में दुनिया घूमते है. जाहिर तौर पर अम्मा भी हमारे साथ होंगी जो हमारे पीछे आ रही है. हैप्पी बर्थडे जेह बाबा. माय लाइफ. मेरा बेटा. मेरा शेर.’ वहीं, एक और तसवीर में सैफ और जेह साथ दिख रहे हैं.

करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी और 2016 में तैमूर का जन्म हुआ था. तैमूर जेह के बड़े भाई है. अमृता अरोड़ा ने लिखा, ‘जेह बाबा.’ जेह की बुआ सबा पटौदी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे जेह जान. लव यू हमेशा और टिमटिम को भी.

फिल्म में आमिर खान मुख्य रोल में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस टीवी शो ‘स्पाई बहू’ में नैरेटर के रूप में दिखेंगी. शो का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें वो शो के किरदार सेजल और योहान के बारे में बताते दिखी थी.

About News Room lko

Check Also

महाकुंभ से पहले ‘त्रिवेणी संगम’ देखकर धन्य हुई अभिनेत्री मधुरिमा तुली

Entertainment Desk। अभिनेत्री मधुरिमा तुली (Actress Madhurima Tuli) ने हाल ही में चल रहे महाकुंभ ...