Breaking News

सपा की विजय यात्रा से राजेंद्र चौधरी ख़ुश; बोले- भाजपा को सत्ता से बाहर जाने से कोई नहीं रोक सकता

लखनऊ। चुनाव में अपने मतदाताओं को लुभाने और उनके अंदर अपनी पार्टी के लिए विश्वास जगाने के लिए राजनैतिक पार्टियाँ जो कुछ भी करें सो कम है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ऐसा ही कुछ किया है। अखिलेश यादव ने एक विजय रथ निकाला, जिसे उन्होंने समाजवादी विजय रथ यात्रा का नाम दिया है। इस यात्रा के बारे में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी का अंदाज़-ए-बयाँ कुछ और ही था।

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा में राजधानी लखनऊ का नजारा कुछ ऐसा था कि शाम से ही हर तरफ हरे और लाल झंडों के साथ नौजवानों की टोलियां अपने नेता की एक झलक पाने और उनके स्वागत के लिए बेचैन थी। हर दिशा अखिलेश यादव जिंदाबाद और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंज रही थी। जनता का जैसा सैलाब रात में दिखा उससे यह विश्वास सबके मन में घर कर गया कि अब भाजपा को सत्ता से बाहर जाने से कोई नहीं रोक सकता।

अखिलेश यादव स्कूटर इण्डिया से जब समाजवादी विजय रथ यात्रा पर सवार होकर निकले तो उनके अभिवादन और अभिनंदन में हजारों हाथ उठे हुए थे। सैकड़ों लोग उनके रथ के साथ-साथ दौड़ते रहे। साढ़े छः बजे सायं से रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक नौजवानों ने साथ नहीं छोड़ा। अखिलेश यादव ने सरोजनीनगर के नटकुर में 25 हजार सेे अधिक उपस्थित जनसभा को सम्बोधित किया। यहां से अवध हॉस्पिटल चौराहा, सिंगार नगर में जनता का अभिनंदन स्वीकार करते हुए अखिलेश यादव वहाँ से चलकर जब हजरतगंज पहुँचे, तो यहाँ इतना विशाल जनसमुदाय उमड़ा कि हर तरफ समाजवादी पार्टी का ही परचम लहराता दिखा।

हजरतगंज से जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए अखिलेश यादव ने अकबरी गेट में जनता को विजय रथ से सम्बोधित किया। यहाँ अल्पसंख्यक समुदाय की विशाल भीड़ उनके स्वागत में खड़ी थी। अखिलेश फिर खदरा होते हुए मुंशी पुलिया पहुँचे। लोग आतिशबाजी कर अखिलेश को मुख्यमंत्री होने की अभी से बधाई देने लगे। अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ के मतदाताओं से कहा कि वे भाजपा के अंधेर राज को हटाने के लिए समाजवादी सरकार बनवाएं। उन्होंने मोहनलालगंज से प्रत्याशी पूर्व सांसद सुशीला सरोज, सरोजनीनगर से प्रत्याशी अभिषेक मिश्र, मध्य विधानसभा से प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अरमान खान और उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पूजा शुक्ला, पूर्वी क्षेत्र से प्रत्याशी अनुराग भदौरिया, कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजू गांधी, मलिहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी सोनू कन्नौजिया और बीकेटी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गोमती यादव को विजयी बनाने का अनुरोध किया।

Report- Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...