Breaking News

भारत स्काउट गाइड इन्टर कालेज में आयोजित हुई मत दाता संगोष्ठी

रायबरेली। मंगलवार को राही ब्लाक के बेला भेला स्थित भारत स्काउट गाइड इन्टर कालेज में आज होने वाले मतदान के लिए विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमे कक्षा -12 की छात्राएं, रीतू ज्योति एवं लक्ष्मी ने कहा कि हम अपने परिवार, पास-पडोस एवं अपने सभी रिश्तेदारों को वोट डालने के लिए कहेंगे तथा कक्षा-11 के छात्र रोहित, अंशुमौर्य, आलोक ने भी कहा कि हम भी एक-एक वोट के महत्व को अपने सभी जानने वालों को बतायेगें। और मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

संगोष्ठी को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संत प्रसाद यादव ने सम्बोधित किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किये। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षक पवन त्रिपाठी, देवशंकर, पवन यादव, पंकज तिवारी, अतुल कुमार अवस्थी, एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

सीएम सुक्खू 17 मार्च को 11 बजे पेश करेंगे बजट, 15 मार्च को नहीं होगी विधानसभा की बैठक

शिमला:  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अब 17 मार्च को 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले ...