Breaking News

सपा-बसपा पर अमित शाह ने साधा निशाना कहा-“अखिलेश बाबू, आपके समय में मऊ में सात-सात महीने कर्फ्यू रहा था”

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है.सातवें और आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने आज जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और सपा-बसपा पर जमकर बरसे.

शाह ने दावा किया कि पांच चरण के चुनाव में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. छठे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की जनता 300 पार की लड़ाई लड़ेगी. बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 सीटें पार करने वाली है.

शाह ने आगे कहा, आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जेल में हैं. भाजपा की योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुनकर उत्तर प्रदेश से खदेड़ने का काम किया है.

जात-पात में आकर अगर गलती से साइकिल की सवारी की, तो ये जेल में नहीं रहेंगे. यूपी में 15 साल सपा-बसपा का शासन चला, प्रदेश में बिजली कभी भी 24 घंटे नहीं आती थी. पूरे उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है.

 

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...