Breaking News

UP Election 2022:अखिलेश यादव पर अमित शाह ने कसा शिकंजा कहा-“अखिलेश की आंखों पर काला चश्मा”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  के लिए बीते दिन छठे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को जनसभा को संबोधित कहते हुए कहा कि आज मेरे चुनाव प्राचर की अंतिम सभा है.

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यहां से सीधा दिल्ली जाऊंगा. मैंने तय किया था कि प्रचार के अंत में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मल्हनी जाऊंगा. पांच साल पहले हमने एक वादा किया था कि चुन चुनकर माफिया-अपराधियों को जेल भेजेंगे. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान आज कहां हैं? एक-दो बचे हैं. कमल खिला दो, वो भी कसर पूरी हो जाएगी.”

उन्होंने कहा, “कोरोना के दौरान अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ये मोदी टीका है, इसे मत लेना और रात में चुपचाप खुद टीका लगवा आए. कोरोना आया तो मोदी जी ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति को प्रति माह पांच किलो राशन देने का काम किया.”

 

About News Room lko

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...