Breaking News

North Korea ने परमाणु परीक्षण बंद करने का किया ऐलान, जाने…

North Korea के शासक किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात से पहले उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने की घोषणा की है। जिसके बाद उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार किम जोंग उन के इशारों पर परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर कोरिया की आधिकारिक स्टेट मीडिया एजेंसी KCNA (कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी) के अनुसार उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए 23 मई और 25 मई के बीच का समय तय किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए उत्तर कोरिया के अलावा चीन, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के पत्रकारों को मौके पर रहने की अनुमति दी जा चुकी है।

North Korea, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम को अदा किया धन्यवाद

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम के इस कदम पर धन्यवाद अदा करते हुए ट्वीट कर खुशी जाहिर की। इस कवायद को उत्तर कोरिया के शासक किम और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर कोरिया ने 12 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले अपने परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने की घोषणा की है। एक बहुत ही स्मार्ट और उदार संकेत के लिए धन्यवाद!’

अमेरिका ने उत्तर कोरिया की मदद का दिया आश्वासन

उत्तर कोरिया की यह घोषणा अमेरिका के उस बयान के बाद की गई। जिसमें ट्रंप के विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु शस्त्रागार को त्यागने को तैयार हो, तो अमेरिका उसकी लघु अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में उसकी सहायता करेगा।

ट्रंप और किम की सिंगापुर में होगी मुलाकात

अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर बैठक मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाइस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने बताया कि सिंगापुर को इस ऐतिहासिक मुलाकात के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि इसके दोनों देशों से राजनीतिक संबंध हैं। सिंगापुर के अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों से संबंध हैं। वे राष्ट्रपति और कोरियाई नेता किम जोंग उन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही निष्पक्ष माहौल भी उपलब्ध कराएंगे।’

About Samar Saleel

Check Also

पूर्व पीएम शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- उनको तुरंत रिहा करे सरकार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ...