लखनऊ। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली में उत्तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मुख्य कारखाना प्रबंधकों, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों ने सहभागिता की।
बैठक आयोजित करने के अवसर पर महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे की राजभाषा ई-पत्रिका सरस्वती संगम का विमोचन किया तथा पत्रिका की सराहना की। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा हाल ही में हज़रत निजामुद्दीन तथा फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया गया है तथा वहां हिंदी में किए जा रहे कार्यों की उसने सराहना की है।
सभी को बधाई देते हुए महाप्रबंधक ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजभाषा की प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा इसके प्रचार-प्रसार हेतु सभी से बहुमूल्य सुझाव भी मांगे गए। महाप्रबंधक ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी