Breaking News

अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर शिकंजा कहा-“पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां है”

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी  पर निशाना साधा है.अखिलेश ने सीधे तौर पर कहा है कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां है.

आज लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ‘महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार कहती है कि पेट्रोल-डीज़ल पर उसका नियंत्रण नहीं है लेकिन सरकार की गलत ​नीतियों की वजह से पेट्रोल-डीज़ल लगातार महंगा हो रहा है. उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ये फैसला ले रही है.’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए और यूपी चुनाव के परिणाम के ऊपर बात करते हुए कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को संघर्ष का जनादेश दिया है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गैस सिलेंडर के बढ़ दाम पर भी सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार.

About News Room lko

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...